- वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच मुआवजा प्रकरण किया जा रहा तैयार
मैनपुर : उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र मैनपुर एवं धवलपुर मे हाथियों का उत्पात आज तीसरे दिन भी जारी रहा जहां हाथियों के दल ने आज फरसरा, दबनई, लुठापारा के आसपास किसानो के खेतो को बुरी तरह से रौंदकर नुकसान पहुंचाया है। सोमवार रात्रि से लुठापारा, फरसरा जंगल क्षेत्र मे 03 शावको को लेकर 15 से 20 की संख्या मे विचरण कर रहे हाथियों के दल ने मंगलवार देर रात 12 बजे के आसपास दुधेल भाठा मे फरसरा पहुंच तीन से चार किसानो के फसलो को बूरी तरह रौंद दिया है जिसे वन विभाग के टीम द्वारा आज बुधवार को निरीक्षण कर मुआवजा प्रकरण बनाकर भेजा गया है। फरसरा के किसान तुलसी राठौर ने बताया कि खेत की रखवाली करके वापस घर जा रहे थे तभी तेज गर्जना के साथ चिन्घाड़ते हुए हाथियों का दल उनके खेतो की तरफ पहुंचा और तीन एकड़ मे फैले खड़ी फसल को रौंदते हुए जमकर उत्पात मचाया है फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। किसान रामनाथ सोरी पिता बैशाखू, रामलाल सोरी लुठापारा ने बताया कि हाथियो के दल ने खेतो मे चलकर फसलो को रौंद दिया है रात मे जान बचाकर घर पहुंचे है सुबह जाकर देखा तो फसल जमीन मे मिल चुकी थी। ज्ञात हो कि धवलपुर के जंगलो से लेकर दबनई लुठापारा व आसपास के ग्रामो के लोग हाथियों कें आंतक से बेहद दहशत में क्योंकि हाथियों का दल कभी भी गांव मंे आ धमक रहा है जिसके चलते लोगो की जान माल की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित है और हाथियों से बचाव के लिए अब गांव मंे लोग बैठक कर रात में रतजगा करने मजबूर हो रहे है वहीं बीते रविवार को हाथियों के दल का नेतृत्व कर रहे एक व्यस्क नर हाथी की करट लगने से मौत हो जाने के बाद हाथियों का दल धवलपुर व मैनपुर वन परिक्षेत्र के जंगलो मे विचरण कर रहे है जिनके लगातार चिन्धाड़ने की आवाज से ग्रामीण सहमें हुए है। प्रभावित ईलाको मे वन विभाग द्वारा अबतक ग्रामीणो को आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री टार्च, पटाखे, सौर लाईट उपलब्ध नही कराये जाने के कारण ग्रामीण स्वयं के साधन से मशाल बनाकर पटाखे लेकर हाथियों को चुनौती दे रहे है। वन विभाग द्वारा गांव गांव मुनादी करवाकर लोगो को अकेले हाथी विचरण वाले इलाके मे नही जाने की अपील कर रहे है ग्रामीणो के बताये अनुसार हाथियों का दल अभी भी भीमसेन भाठा छिन्दौला लुठापारा जंगल के आसपास जमे हुए है।
क्या कहते है अफसर
वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र मैनपुर, अनिल साहू ने बताया कि ग्राम फरसरा मे हाथियों द्वारा किसान के फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी लगते ही विभाग द्वारा फसल क्षति का मुआयना किया गया है व मुआवजा प्रकरण बनाकर भेजा गया है वहीं हाथियो का दल अभी चिखली पठार की ओर बढ रहे है।
अनिल साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी वन परिक्षेत्र मैनपुर