प्रांतीय वॉच

बीते दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते खड़ी फसल हुई चौपट

Share this
  • फसल गिरने से किसान परेशान, तना छेदक,माहू तथा चूहों का प्रकोप , बार-बार कीटनाशक का प्रयोग भी फेल

डोंगरगढ : विकासखंड के अंतर्गत इन दिनों लगातार हो रहे रुक रुक कर बेमौसम बारिश से सोयाबीन दलहन सहित अब धान की फसल भी चौपट होती नजर आ रही हैं। विकासखंड के ग्राम रामाटोला के आश्रित ग्राम मानिकपुर,झंडातलाव,हिरापुर,मोतीपुर के किसान गंेदलाल साहू,गोपाल चंद्रवंशी,गंगदेव चंद्रवंशी,देवेन्द्र कुमार नंदेश्वर,अंजोरी वर्मा,गोपाल वर्मा,जगनाथ चंद्रवंशी ने बताया कि इन दिनों बेमौसम रुक-रुक कर हो रही तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते उनकी खड़ी फसल खेतों में गिर गए हैं। खेतों में पानी भरे होने के चलते भी सड़ रहे हैं। इतना ही नहीं इन दिनों खेतों में तना छेदक, माहू सहित चूहों का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है खेत की मेड में बनी बील में चूहे खड़ी फसल को नीचे से काटकर बकायदा बिल में भर रहे हैं दिन-ब-दिन चूहों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है कीटनाशकों के बाद भी ना तो चूहे में और ना तना छेदक तथा महू में कोई असर देखने को मिला है। बीन मौसम बरसात से किसानो की खडी फसल बर्बाद हो रही है जिसे लेकर ग्राम वासियो ने मुआवजे की मांग अनुविभागिय अधिाकारी से की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *