- समीक्षा कर लिया उपयुक्त निर्णय ,होम कोरोनटाइन ब्यक्तियों के घर वेन जाएगी अल्टरनेट
रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने शहर में कोरोना संक्रमित ब्यक्ति जो होम कोरोनटाइन है उनके घर से मेडिकल वेस्ट उठाने हेतु सर्व संसाधनों से पूर्ण टीम विगत दिनों बनाया गया था जिसकी समीक्षा कर सुविधाओ में और इजाफा करते हुए आज आयुक्त द्वारा मेडिकल वेस्ट वेन के लिये रूट चार्ट को ब्यवस्थित किया गया । ज्ञात हो कि वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमित ब्यक्तियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, कई ऐसे संक्रमित ब्यक्ति है जिन्हें होम कोरोनटाइन किया गया है,जिनके घर से मेडिकल वेस्ट भी निकल रहा है,उस मेडिकल वेस्ट को ब्यवस्थित रूप से उठाने कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम परिसर से मेडिकल वेस्ट उठाने हेतु सर्व संसाधनों से पूर्ण टीम गठित किया था जो लगातार कोविड 19 के पाम्पलेट चस्पा मकान में जाकर अपना कार्य कर रहे है तथा शहर में जागरूकता एवम उपयुक्त जानकारी के लिये अलाउंस भी कराये गए जिसका समीक्षा करते हुए होम कोरोनटाइन ब्यक्तियों के और अधिक सुविधाओ के लिये आज रूटचार्ट को ब्यवस्थित करते हुए 3 दिन में 1 बार उठने वाले डस्ट को संशोधित करते हुए हर दूसरे दिन उठाने निर्देश दिया। जिसमें चार्ट बनाया भी गया जो मेडिकल डस्ट वेन जूटमिल क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 12 बजे एवम दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक ।तथा ढिमरापुर और कोतरारोड क्षेत्र में 8 बजे से 12 बजे एवम मुख्य शहरी क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक।हर 1 दिन के बाद दूसरे दिन क्रमबद्ध रूप से डस्ट लेने जाएगी। जिसमे भूपेश सिंह नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 9424114511 सहायक नोडल अधिकारी रमेश ताँती मोबाइल नम्बर 7974261168 से संपर्क किया जा सकता है,वही सफाई कामगार के साथ वाहन चालक का मोबाइल नम्बर 7389502011 एवम पी पी इ किट में 3 ब्यक्ति शामिल रहेंगे जिसमे 8349638101 से भी संपर्क किया जा सकता है। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि शहर में होम कोरोनटाइन ब्यक्तियों की परेशानियों को ध्यान में रखकर कलेक्टर सर के निर्देशानुसार मेडिकल वेस्ट वेन सर्व संसाधन टीम गठित किया गया था उसकी समीक्षा की गई जो हर 3 दिन में 1 बार डस्ट उठाती थी अब हर दूसरे दिन में 1 बार होम कोरोनटाइन वालो के घर जाकर मेडिकल वेस्ट उठाएगी। मेडिकल वेस्ट को काले बैग में डालकर रखना है,सुविधाओ के लिये रूट चार्ट ब्यवस्थित कर संबंधित अधिकारियों के नम्बर भी जारी किए गए है जिसमे कभी भी संपर्क किया जा सकता है।