जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ क्षेत्र के मेंऊभाठा में घर में सोए 7 साल के बच्चे को सांप ने डस लिया. सांप के डसने से बच्चे की बिस्तर पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद पामगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मेंऊभाठा के परदेशी सारथी घर में परिवार के साथ रात में सोए थे. सुबह परिवार के लोग उठ गए, लेकिन 7 साल का कपिल नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने गए तो वह नहीं उठा. उस दौरान बिस्तर पर सांप दिखा. इसके बाद परिवार के लोगों को समझ में आई कि बच्चे को सांप ने डस लिया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. बिस्तर पर ही बच्चे की मौत हो गई थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
सांप के डसने से 7 साल के बच्चे की मौत, घर में बिस्तर पर डसा सांप ने, जांच में जुटी पुलिस
