- अब तक कुल 1857 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 1461 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
- लक्ष्मण बेलसरिया ने राज्य सरकार की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य अमले के समर्पण को सराहा
बीजापुर: जिले के बीजापुर नगर निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण बेलसरिया ने अपने मजबूत इरादों के साथ कोरोना की जंग जीत ली है और अब घर लौट कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लक्ष्मण बेलसरिया ने अपनी हिम्मत और बुलंद हौसले से वैश्विक महामारी कोरोना को मात देकर समाज को सन्देश दिया है कि कोरोना से डरें नहीं बल्कि अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। हिम्मत और मजबूती के साथ कोरोना का सामना करें, जीत अवश्य मिलेगी। अभी हाल ही में कोविड हॉस्पिटल बीजापुर से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए लक्ष्मण बेलसरिया से उनकी कुशलक्षेम पूछने पर उन्होंने बताया कि इतने सालों के जीवन में पहली बार ऐसी बीमारी देखी, जिसकी कोई दवाई नहीं है। दवाई है तो वह स्वयं के पास ही है। इसके बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेन्स का पालन करना, स्वच्छता एवं साफ-सफाई का ध्यान रखना, साबुन या सेनेटाइजर से हाथों को साफ करना, स्वयं के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करना जरूरी है। इन सभी उपायों की जानकारी उन्हें कोविड केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने दी और निरन्तर सजग रहने परामर्श दिया। कोविड हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर घर वापस जाने के दौरान लक्ष्मण बेलसरिया का हौसला देखने लायक था, उन्होंने उनकी देखरेख करने सहित हौसला- अफजाई करने वाले चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों का अभिवादन करते हुए शुक्रिया अदा किया। वहीं उन्होंने इन सभी लोगों की देखरेख तथा सेवाओं की प्रसंशा करते हुए राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को सराहा। लक्ष्मण बेलसरिया बताते हैं कि इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा बेहतर पहल किया जा रहा है। कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्था अच्छी है और सभी मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी मरीजों को चाय-नाश्ता और भोजन गुणवत्तापूर्ण तथा समय पर दी जा रही है। दवाइयां समय पर देने के साथ ही निरन्तर देखरेख किया जा रहा है। कोविड हॉस्पिटल में चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों का अपनत्व भरा व्यवहार मरीजों को शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उत्साहवर्धक साबित हो रहा है। लक्ष्मण बेलसरिया की तरह ही अभी हाल ही में कोविड हॉस्पिटल बीजापुर से स्वस्थ होकर घर लौटे 53 वर्षीय रंजीत पटनायक अपना अनुभव बताते हैं कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे प्रभावित होने पर धैर्य और पूरी साहस के साथ सामना करना है। उन्होंने आम लोगों से बचाव सम्बन्धी सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि सर्दी-खांसी, बुखार, शरीर दर्द जैसे लक्षण दिखायी देता है तो तुरंत निकटतम कोविड जांच केंद्र में जाकर जांच कराएं। इससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है, प्रशासन ने ईलाज के लिए सभी सम्भव व्यवस्था कर रखी है। रंजीत पटनायक ने अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों तथा अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। ज्ञातव्य है कि बीजापुर जिले में अब तक कुल 1857 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमें से 1461 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 384 पीड़ितों का उपचार वर्तमान में कोविड केयर हॉस्पिटल में किया जा रहा है।