क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

 13 वर्षीय मुक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले को दबाने परिजनों ने करवाया गर्भपात

Share this

बिलासपुर : 13 वर्षीय मुक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले को दबाने परिजनों ने करवाया गर्भपात । ग्राम करही कछार की सरगुजिहापारा के 13 वर्षीय मुक बधिर बालिका का इसके रिश्ते में चाचा का लड़का अजय मिंज ने तीन-चार माह पहले दुष्कर्म किया जिससे बालिका का गर्भ ठहर गया मामले में पीड़ित बालिका बचपन से ही कम बोल पाती है इस कारण किसी को घटना के बारे में बता नहीं सकी कूछ दिन बाद गर्भ ठहरने व लड़की का तबीयत खराब होने पर लड़की की चाचा चाची इसे इलाज कराने गनियारी लेकर गए तब पता चला कि लड़की गर्भ से है ।उक्त बालिका से पूछताछ  किया गया दुष्कर्म करने वाले लड़का भी परिवारिक रिश्तेदार होने की वजह से मामले को आपस में सलाह होकर दबाया गया तथा कोरबा से दवाई मंगा कर लड़की का गर्भपात कराया गया पीड़िता की मां जो कोटा के छात्रावास में प्यून का काम करती है को उसकी बेटी के साथ उपरोक्त घटना की सूचना मिलने पर ग्राम करहीकछार जाकर अपनी बेटी एवं आसपास के मोहल्ले वालों से पूछताछ करने पर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ जिस पर पीड़िता की मां अन्ना मिंज ने थाना कोटा में आकर दुष्कर्म करने वाले तथा गर्भपात कराने वाले के विरुद्ध लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया जिस पर थाना कोटा में अपराध क्रमांक 389 / 2020 धारा 376 ,313 , 34 ता हि 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही मेंं लिया गया मामला गंभीर होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जिसमें प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग कोटा के निर्देश पर प्रकरण के नामजद आरोपियों को 36 घंटे में गिरफ्तार किया गया एवं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है प्रकरण में नामजद आरोपीगण अजय  मिन्ज साय उम्र 18 वर्ष । दशरथ मिन्ज पिता स्वर्गीय मनोहर मींंज उम्र 65 वर्ष। सियाराम मिन्ज पिता दशरथ मिन्ज उम्र 28 साल।  केलनतरी मीन्ज पति सियाराम उम्र 25 साल ।सभी निवासी सरगुजिहापारा करहीकछार चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर रिमांड पर माननीय न्यायालय मे पेश की जाती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *