रायपुर वॉच

मरवाही उपचुनाव की तिथी की घोषणा होते ही भाजपा ने हार स्वीकार कीः धनंजय सिंह

Share this
  • मरवाही उप चुनाव में भी चित्रकोट दंतेवाड़ा की तरह कांग्रेस की होगी बड़ी जीत
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 19 महीनों पर और कांग्रेस की रीति नीति सिद्धांतों पर मरवाही की जनता लगाएगी मुहर

रायपुर : मरवाही उप चुनाव की तारीख की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन हितेषी कार्यों, किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ धान की कीमत 2500 रुपया क्विंटल, जेलों में बन्द निर्दोष आदिवासियों को बाहर निकालना, आदिवासियों की जमीन लौटाना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपया मानक बोरा, 31 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान खरीदी की अंतर राशि एवं मक्का व गन्ना उत्पादक किसानों को लाभान्वित करना और आने वाले दिनों में दलहन, तिलहन एवं भूमिहीन किसानों को भी जोड़ कर लाभ पहुंचाना गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अनेक सफल जनहितैषी योजनाओं, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला का दर्जा एवं पेण्ड्रा-गौरेला को नगर पालिका सहित अनेक विकास कार्यो की सौगात दी गयी है और कांग्रेस के रीति नीति सिद्धांतों पर मरवाही की जनता मुहर लगाएगी। मरवाही की जनता ने हमेशा कांग्रेस के रीति नीति सिद्धांतों पर भरोसा किया है विश्वास किया है। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के बाद हुए दो उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली जीत की तरह ही मरवाही उपचुनाव में भी कांग्रेस ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करायेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान में मरवाही उपचुनाव की तिथी की घोषणा होते ही भाजपा की हार की स्वीकृति झलक रही है। मरवाही उपचुनाव के पहले हुये दो उपचुनाव चित्रकोट एवं दंतेवाड़ा की जनता ने भाजपा को नकार दिया। अब मरवाही उपचुनाव में भी भाजपा की करारी हार सुनिश्चित है। ऐसे में भाजपा के नेता चुनाव तिथी घोषित होती ही मरवाही उपचुनाव में मिलने वाली करारी हार के लिये अभी से बहाना बनाना शुरू कर दिये है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *