देश दुनिया वॉच

राजधानी में सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार: पहले गर्लफ्रेंड को मारी गोली… ससुराल पहुंच ससुर को उतारा मौत के घाट

Share this

नई दिल्ली। पुलिस ने अपने ही एक ऐसे ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. जिस पर अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारने और ससुर की हत्या करने का आरोप है. अवैध संबंधों के जाल में फंसे सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया ने पहले तो दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारी, इसके बाद मायके में रह रही पत्नी को मारने रोहतक पहुंच गया. पत्नी नहीं मिली तो ससुर पर ही गोलियां बरसा दीं और उनकी जान ले ली. दिल्ली पुलिस के उत्तर जिला स्पेशल स्टाफ ने संदीप दहिया को गिरफ्तार कर लिया है. ्रद्यह्यश क्रद्गड्डस्र – एक और बॉलीवुड एक्टर की मौत, परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका, जानिए क्या कहा? आशिकी, झगड़े और अवैध संबंधों के इस ट्राएंगल ने खूनी मोड़ बीते रविवार (27 सितंबर) को लिया. रविवार शाम दिल्ली के अलीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के एसआई संदीप दहिया ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. हमले के बाद युवती हाइवे किनारे साईं बाबा मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में मिली. घटनास्थल से गुजर रहे दिल्ली पुलिस के ही एक दूसरे अफसर ने जब युवती की ये हालत देखी तो उसे शालीमार बाग के अस्पताल में भर्ती कराया. युवती ने बताया कि संदीप दहिया ने उस पर हमला किया है.संदीप दहिया 2010 बैच का स्ढ्ढ है. वर्तमान में संदीप लाहौरी गेट थाने में तैनात है. जानकारी ये भी सामने आई है कि शनिवार रात से ही संदीप सरकारी पिस्टल के साथ ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था. ्रद्यह्यश क्रद्गड्डस्र – डायरेक्टर अनुराग कश्यप के गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने लिए निकलीं: एक्ट्रेस पायल घोष बताया जाता है कि संदीप का अपनी पत्नी से तलाक को लेकर मुकदमा चल रहा है. एक साल पहले संदीप की मुलाकात निजी कंपनी में काम करने वाली अर्चना से हुई थी. वे दोनों रविवार को घूमने जा रहे थे और इसी दौरान विवाद हो गया. इसी विवाद में महिला को गोली मार दी. गर्लफ्रेंड का खून बहाने के बाद एसआई संदीप दहिया दिल्ली से सीधे रोहतक पहुंच गया. रोहतक के बैंसी गांव में संदीप की ससुराल है. जबकि संदीप खुद सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला है.बताया गया है कि संदीप सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे अपनी ससुराल पहुंचा था. वह दिल्ली नंबर की एक कार में यहां पहुंचा था. जानकारी ये सामने आई है कि संदीप दहिया अपनी पत्नी को मारने के इरादे से आया था मगर घर में उसकी पत्नी दिखाई नहीं दी तो उसने अपने ससुर 60 वर्षीय रणबीर पर गोली चला दी. सिर में गोली लगने से संदीप से ससुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *