राजशेखर नायर/ नगरी। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर जिला इकाई धमतरी द्वारा 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन विभिन्न मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।जिलाध्यक्ष जीवराखनलाल मरई,ब्लॉक अध्यक्ष डोमार सिंह ध्रुव ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि
आदिशक्ति मां अंगारमोती परिसर का गलत पट्टा जारी करने के विरोध में समाज द्वारा 2 अक्टूबर को किए जा रहे सत्याग्रह का समर्थन करने,केंद्र सरकार द्वारा देश में स्थापित शासकीय प्रतिष्ठानों का धड़ल्ले से किए जा रहे निजीकरण का विरोध करने, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट में संविधान अनुच्छेद 312(1)(3) न्यायाधीशों की नियुक्ति यूपीएससी के पैटर्न पर अनुछेद 124 एवं 217 में संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के जजों का भी अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के माध्यम से पदोन्नति द्वारा चयन किए जाने तथा शासकीय अधिवक्ताओं, विधि अधिकारियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा व पदोन्नति द्वारा किये जाने ,पदोन्नति में आरक्षण लागू करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन तत्काल ठोस पहल उठाए एवं इस दौरान हाईकोर्ट के आदेश का गलत व्याख्या कर नियम विरूद्ध संवैधानिक प्रावधानों का उलंघन कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिये स्थान सुरक्षित रखे बिना आरक्षण रोस्टर के विरूद्ध किये गये सभी पदोन्नति को रद्द करने व कर्नाटक की तरह एक माह मे क्वांटीबाईबल डाटा एकत्र कर पदोन्नति मे परिणामिक वरिष्ठता सहित नवीन /संशोधन आरक्षण अधिनियम,नियम बनाने ,फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों व जारी कर्ता, संरक्षण, सहायता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार की घोषणा के अनुरूप तत्काल TRI द्वारा एफ आई आर केवियट दर्ज करने एवं विभाग द्वारा तत्काल सेवा से बर्खास्तगी ,वसुली सुप्रीम कोर्ट के फैसला स्टे 6 माह से अधिक नही रहेगा स्वत:निरस्त हो जायेगा और FCI विरुद्ध जगदीश बलराम बहिरा मे जारी आदेश के अनुसार हाईकोर्ट से स्टे हटवाने की कार्रवाई करने,शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बगैर आरक्षण रोस्टर का पालन किए व्याख्याता, सहायक ग्रेड 3, ग्रंथपाल आदि के पदों पर की जा रही भर्ती में आरक्षण रोस्टर का पालन किए जाने ,सभी विभागों के नियुक्ति, पदोन्नति से भरे जाने वाले रिक्त पदों,बैकलागपदों,रोस्टर ,बैकलाग रोस्टर की जांच त्तकाल गठित स्थायी समिति से कराने,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों, कर्मचारियों के लंबित शिकायत,विभगीय जांच,निलंबन,स्थानांतरण, पदोन्नति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कमेटी गठित करने हेतु तथा जिला स्तर के मुद्दे जिसमें अनुकंपा नियुक्ति, अनावश्यक प्रताड़ना आदि के मामले जो जिला कलेक्टर के स्तर का हो उन समस्याओं को निराकरण करने की मांग रखा जाएगा।
अतः जिला मुख्यालय धमतरी के गोंड़वाना भवन में उपस्थित होकर गांधी प्रतिमा में माल्यार्पण कर जिलाधीश कोज्ञापन सौपा जाएगा।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क का उपयोग करते हुए सत्याग्रह आंदोलन में उपस्थिति की अपील संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव,जिलाध्यक्ष जीवराखनलाल मरई,ब्लॉक अध्यक्ष डोमार सिंह ध्रुव,उपाध्यक्ष नेमीचंद देव,सुरेंद्र ध्रुव,मोहन कुर्रू,महासचिव -सुरेश ध्रुव,सचिव -स्कंध ध्रुव,बुधराम नेताम,संगठन मंत्री -माखन ध्रुव,आसत मरकाम,हरिश्चंद्र कश्यप,डिकेश चिंड़ा,सुरेंद्र नेताम,संतोष कुंजाम,जोहन नेताम,कोमल सोरी,जोन अध्यक्ष आर डी नेताम,लक्ष्मी नाथ ध्रुव,राजकुमार पोयाम,उत्तम मंडावी,दिनेश शांडिल्य,रमतू नेताम,एस के सोम,हुलास सूर्या कर,अनित ध्रुव,रैनकुमार नेताम,एम एस जयसिन्धु ने की है।