दुर्ग : महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में शहर में 28 सितंबर से प्रारंभ किए गए मेगा सैनिटाजिंग कार्य के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा केलाबाड़ी वार्ड महिला समृद्धि बाजार पदमनाभपुर जनता मार्केट एरिया कसारीडीह आजाद चौक, कन्हैया पुरी चौक महाराजा चौक बोरसी सुराना कॉलेज वार्ड सिविल लाइन एरिया और सी वृंदा नगर, महावीर कॉलोनी बैजनाथ पारा गांधीनगर एरिया आजाद वार्ड आदि क्षेत्रों के बाजार एरिया व सार्वजनिक चौक चौराहों में दो फायर ब्रिगेड एक टैंकर तथा तीन छोटे सेनीटाइजर मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव कर सेनीटाइज किया गया । आम जनता से अपील है की संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं को आगे आएं, वे सैनिटाइज का उपयोग बार-बार करें, बाहर से आने के बाद हाथ अवश्य धोएं,अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने काढ़ा,दूध में हल्दी डालकर अवश्य पीएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करे, सामाजिक दूरियाॅ बनाकर रखें, और मास्क अवश्य लगाएं ।
समृद्धिबाजार सहित अनेक वार्डो में किया गया मेगा सैनिटाइज
