प्रांतीय वॉच

लखनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ बढ़ने के बाद भी ब्लाक मुख्यालय में नहीं लगा लाक डाउन

Share this
लखनपुर :  वैश्विक महामारी जैसे भयानक कयामत के मुहाने पर  सारा विश्व खडा  ऐसे नाजुक और विषम वक्त में लखनपुर-ब्लाक मुख्यालय में शासन प्रशासन द्वारा  लाक डाउन  नहीं लगाया जाना समझ के परे है। यदि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की बात करें तो
 लखनपुर विकासखंड में 10 सितंबर से 29 सितंबर तक 44 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिस में से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है वही सरगुजा कलेक्टर के द्वारा अधिकांश क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाये जाने घोषणा भी की गई परंतु लखनपुर एकलौता क्षेत्र  है जहां पर लाक डाउन नहीं लगाये जाने कारण  कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है  और  बढ़ने कीसंभावना बनी हुई है।  कोरोनावायरस वैश्विक महामारी तेजी से  सरगुजा के क्षेत्र में पांव पसारने  लगा है   बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर द्वारा अधिकांश विकास खंडों  व नगरीय क्षेत्रों में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक संपूर्ण  लॉक डाउन की घोषणा की गई थी परन्तु लखनपुर विकासखंड में लॉक डाउन का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया ।   मुख्य रूप से 10 सितंबर से 20 सितंबर के मध्य नगर क्षेत्र लखनपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी  वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18 कोरोना संक्रमित मरीज  मिले थे  इस तरह से कुल 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे  वही 21 सितंबर से 28 सितंबर के मध्य ग्राम गणेशपुर में 7 कोरोना पॉजिटिव ग्राम जूनाडीह में3 कोरोना पॉजिटिव बेलखरिखा में 1 कोरोना पॉजिटिव नगर पंचायत लखनपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव सहित    कुल 16  संक्रमितों के मामले  सामनेआये थे। जिस तेजी से कोरोना वायरस पूरे क्षेत्र  में पांव पसार रहा है उसे  देखते हुए लखनपुर क्षेत्र वासियों तथा  आम लोगों का भी  अभिमत है  कि लखनपुर क्षेत्र में भी  कोरोना  संक्रमण  के चैन को तोड़ने के दृष्टिकोण से लॉक डाउन का आदेश जारी किया जाना लाजिमी था परन्तु  जिला प्रशासन द्वाराऐसा नहीं किया गया   यहां लॉकडाउन नहीं लगने के वजह से कोराना वायरस और भी तेज गति से फैल रहा है जिसके कारण  लोगों के मन में डर का माहौल व्याप्त है ।
सोसल डिसटेसिग के पहलुओं पर नजर डालें तो  शासकीय कार्यालयो के फेहरिस्त में मुख्य रूप से तहसील कार्यालय   जनपद  पंचायत कार्यालय तमाम शासकीय कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है तथा स्थानीय सभी बैंकों में  भी जबरदस्त भीड़भाड़ देखी जा सकती है सोशल डिस्टेंसिंग नियम को दरकिनार कर लोग रोजमर्रा के दैनिक कार्यों  में मशरूफ  नजर आने लगे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी से  औरलोग भी ग्रसित हो सकते हैं इसी तारतम्य में कई ऐसे शासकीय कार्यालय है जहां काफी भीड़भाड़ एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में  अन्य दुसरे स्वस्थ लोग भी  कोरोना के गिरफ्त में आ सकते है। लिहाजा कोरोनावायरस जिस गति से फैल रहा है उससे बचने के लिए क्षेत्र में लाकडाउन लगाया जाना निहायत जरूरी है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो  आने वाले समय में क्षेत्र के काफी लोग इससे प्रभावित हो सकतें हैं बिमारी के फैसले की संभावना बनी हुई है आम लोगों के मन में यह खौफ बना हुआ  है कि विश्व स्तर में इलाज के   लिए अभी तक किसी प्रकार का कारगर इलाज या  वैक्सीन  तैयार नहीं किया गया है और ना ही  उपचार  सम्भव  हो पाया है।ऐसी हालात को देखते हुए  लखनपुर  क्षेत्रवासियों ने मांग किया है कि  कोरोनावायरस   रोकथाम के लिए लखनपुर  मैं भी लॉकडाउन लगाया जाए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *