जांजगीर : खोखरा निवासी श्री बालमुकुंद थवाईत का आज दिनांक 29 सिंतबर को दोहपर निधन हो गया। वे अध्यात्मि व्यक्ति रहे हैं। कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम खोखरा में ही शाम को किया गया। मुखाग्रि बड़े पुत्र बंशीलाल थवाईत ने दी। श्री बालमुकुंद सन् 1960 से जीवंतपर्यंत तक जांजगीर जिले में जाने-माने कपड़ा दर्जी रहे हैं। श्री बालमुकुंद ने अपने सहज स्वभाव से सभी के प्रिय रहे हैं। उनके निधन से सभी ग्रामवासियों ने उन्हें आत्मीय श्रद्धाजंलि अर्पित की। आज उनके निधन के बाद उनका पूरा परिवार दुखी है। श्री बालमुकुंद के 2 पुत्र बंशी थवाईत, धनश्याम थवाईत है वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर संसार को अलविदा कह गये।
बीमार चल रहे खोखरा के जाने-माने कपड़ा दर्जी बालमुंकुद थवाईत का निधन

