बागबाहरा : महिला बाल विकास द्वारा संचालित सुपोषण माह मनाने के लिए महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में बागबाहरा के सिर्री सेक्टर के हाथीगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में हाथ धुलाई , ओआरएस बनाने की विधि , डायरिया बीमारियों की रोकथाम , सुनहरे 1000 दिन , स्वास्थ्य संबंधित जानकारी , एनीमिया की रोकथाम पर चर्चा , रंगोली बनाकर पोषण सप्ताह पर संदेश , गर्भवतियों की देखरेख , पोषित भोजन बनाने सहित विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए गए जिसमे किशोरी बालिकाओं सहित महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई । इन कार्यक्रमो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीलावती साहू सहित महिलाओं में अलका टंडन , अंजली , दिशा अंजली , तीजिया बाई , नंदनी , सुनीता , भारती , श्वेता , प्रियंका , प्रीति एवं संतोषी व्यवहार का विशेष योगदान रहा ।
हाथीगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया सुपोषण सप्ताह
