लखनपुर : स्वास्थ्य अमला के द्वारा 28 सितंबर को लखनपुर के दैनिक बाजार तथा ग्राम बैलखरीखा में शिविर लगाकर 103 लोगों का एंटीजन मेथड् से सैंपल लिया गया जांच उपरांत ग्राम बैलखरीखा के गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है उक्त जानकारी आर एम ए डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।
गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप
