भिलाई। आज एसबीआई पदुम नगर में सुबह 10 से 12 बजे के बीच बैंक लेन-देन का समय पूर्ण लॉकडॉन के दौरान सभी बैंकों के साथ तय किया गया मगर पदुम नगर भिलाई 3 एसबीआई में सुबह 10: 45 में कार्य चालू हुआ और 11: 00 बजे बंद हो गया एसबीआई पदुम नगर ब्रांच में लिंक फेल होने के कारण ग्राहक को वापस लौटना पड़ा पदुम नगर एसबीआई ब्रांच में लगभग रेलवे के 5000 रिटायर्ड कर्मचारी व आश्रित पेंशन होल्डर है मगर यहां का कार्य प्रणाली हर समय सवालों के प्रश्न के घेरों में रहता है इसका जीता जागता सबूत आज देखने को मिला सुबह 10:45 बजे बैंक चालू हुआ 15 मिनट कार्य होने के बाद लिंक फेल एवं सभी ग्राहकों को वापस हुआ कुछ ग्राहक वापस लौटे रिटायरमेंट पर्सन पर आश्रित उम्र दराज होते हैं वह 60 ,65, 70 साल के उम्र जो बैंक में पहुंचते हैं जिनके पास एटीएम नहीं होता वह हस्ताक्षर नहीं जानते इस कारण बैंक एटीएम नहीं बनाती अर्थात उन्हें थम के सहारे उन्हें पेंशन लेना पड़ता है मगर बैंक की कार्यप्रणाली टोटल फेलियर होने कारण पेशन निराश्रित तो को वापस लौटना पड़ता है इसका जिम्मेदार कौन लेगा ऊपर से कोरोना काल इसके बीच में 60 ,65, 70 साल के उम्र दराज के महिला या पुरुष लगभग दो-तीन घंटा इंतजार के बाद वापस लौटते जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को ध्यान आकर्षित कर सभी बैंक के साथ बैठक कर एक बैठक कर बीज का विकल्प निकालना चाहिए जिससे जिनका पास एटीएम नहीं है ऐसे व आश्रितों को किस तरह जल्द से जल्द पेशन देकर बैंक से विदा किया जाए वरना कोरोनावायरस के सामना ना करना पड़े।
पदुम नगर एसबीआई ब्रांच फिर सवालों के घेरे में
