मैनपुर : मैनपुर विकासखंड मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा से चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, कुपोषण दूर करने ग्रामीणो के बीच आॅनलाईन माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर पोषण का संदेश देते पोषण माह मनाया जा रहा है। आज रविवार को मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाठा मे सही पोषण देश रोशन के थीम पर आॅनलाईन व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालिकाएं शामिल होकर छत्तीसगढ़ी व्यजन बनाकर पोषण का संदेश दिया गया। इस मौके पर मैनपुर की पर्यवेक्षक श्रीमती लीलावती सेन ने बताया कि इस लाॅक डाउन की अवधि में कोविड 19 सोशल डिस्टेसिंग नियमो का पालन कर आॅनलाईन मोबाईल के माध्यम से “सही पोषण देश रोशन” का संदेश पहुंचाते पोषण माह मनायी जा रही है और हितग्राहियों को हस्त प्रक्षालन और पोषण आहार सेवन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है शिशुवती और गर्भवती महिलाओं को थाली में तिरंगा भोजन खाने की सीख दी जा रही है । उन्होने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों आयोजित कर पौष्टिक आहारों का महत्व, उसके सेवन के तरीके पोषण आहार प्रदर्शनी लगाकर बताया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से चित्रकारी, सुपोषण से संबंधित स्लोगन तथा रचनात्मक चित्रकारी बच्चों से बनवाकर व्हाट्सएप के माध्यम से पोषण आहार का संदेश भी दिया जा रहा है। इस दौरान गतिविधि में मैनपुर सुपरवाईजर श्रीमती लीलावती सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कमला यादव, आरती बंजारे, रूखमणी साहू, योगेश्वरी नागेश, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, अंबिका निर्मलकर, दुलेश्वरी निषाद, लिलेश्वरी साहू, वंदना साहू, यामिनी साहू सहित आॅनलाईन माध्यम से गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालिकाएं शामिल हुए।
फोटो:- व्यंजन पर आधारित पोषण संदेश देते महिलाएं।
टीप:- कृपया इस समाचार को आज ही लेवें। 27.09.2020
सही पोषण देश रोशन की थीम पर आनलाईन व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
