- कचरे के स्थान पर लगेंगे औषधीय पौधे, पुराना हटरी को नया हटरी बनाने की हो रही पहल
रायगढ़ : जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त प्रतिदिन लॉकडाउन में भी शहर का निरीक्षण कर छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं साथ ही शहर को व्यवस्थित रखने स्थल निरीक्षण कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडे निगम अमला के साथ निरीक्षण कर शहर के कोने कोने में जा रहे हैं आज निरीक्षण दौरान आयुक्त ने शहर में जीबी पॉइंट अंकित किए जिसे सुंदरता एवं स्वच्छता हेतु उपयोग में लाया जाएगा साथ ही वहां एंटीऑक्सीडेंट पौधे जैसे तुलसी पुदीना मुसब्बर वेरा लैवेंडर अजवाइन मेहंदी एलोवेरा आदि लगाए जाएंगे स्थानों को जल्द से जल्द बनाकर नया स्वरूप देने अधिकारियों को निर्देशित किया वही निरीक्षण दौरान बड़े हटरी व्यस्ततम बाजारों की गलियों में घूम कर नजारा देखा जिसे देखकर चिंता जताई कि यदि यहां कभी कोई अप्रिय घटना घट जाए तो किसी को भी बचाना मुश्किल हो जाएगा ।सकरी एवम तंग गलियों मैं दुकान बढ़ा दिए गए हैं कब्जा करके दुकानों के ऊपर मकान भी बना दिया गया है ना कोई शौचालय ना कोई पार्किंग यहां की अव्यवस्था के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द इस क्षेत्र पर कार्यवाही करते हुए व्यवस्थित किया जाए । वहीं वार्ड क्रमांक 36 में एक मेडिकल स्टोर द्वारा मेडिकल दुकान के आधार पर कार्यवाही करते हुए किया गया ।निगमायुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज के निरीक्षण में हमने पुरानी हटरी में जांच की उक्त स्थल पर सामुदायिक या ब्यावसायिक दृष्टि से उपयुक्त नहीं है तंग गलियां है और वहां जितना आवंटन हुआ था उससे ज्यादा हो गया हो और लोग काबिज हो जितना क्षेत्रफल उनको दिया गया था उसमें ज्यादा ही काबिज है व्यवसायियों की सुविधा को देखते हुए कि वह आगजनी ना हो या ऐसी स्थिति आए तो लोग सुरक्षित निकाले जा सके हमारी गाड़ियां अंदर तक जा सके इसके लिए विस्तृत प्लान बनाया जाएगा सर्वप्रथम विधि अधिकारी राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वर्कआउट करके अच्छा प्लान प्रस्तुत करें इससे शहर के मध्य में सर्कुलर बाजार मिल सके जो पालिका बाजार के नाम से हो और पुरानी हटरी को नीव हटरी का स्वरूप दिया जा सके,साथ ही कब्जाधारियों के लिये भवन व राजस्व विभाग को भेजा जाएगा जिससे अवैध रूप से जो मकान बन गया है उसका नाम जो आज के डेट में व्यवस्थित रूप से जो जुर्माने के साथ उनका नियमितीकरण किया जाएगा ।यदि नजूल में बना होगा तो नजूल विभाग द्वारा कार्यवाही भी की जाएगी।
इसके बाद शहर के कई जीवी पॉइंट है जहां लोग खुले में कचरा फेंक देते हैं उनमें प्लानिंग है कि सारे स्थानों को चिन्हांकित करके जो मेन रोड के किनारे हैं उसमें पौधा तुलसी एलोवेरा लगाया जाएगा जिससे वहां कचरा भी नहीं फेक पाएंगे, कोरोना काल में ऐसे पौधों को उपयोग में लाया जाना अत्यंत हितकारी है ।