रायपुर वॉच

अग्रसेन मोहल्ला क्लीनिक रायपुर द्वारा जन सेवार्थ होम आइसोलेशन, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र

Share this

रायपुर: वैश्विक महामारी के समय में सेवार्थ की भाव रखने में अग्रसेन मोहल्ला क्लीनिक रायपुर द्वारा जन सेवार्थ होम आइसोलेशन, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र पर छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है।

होम आइसोलेशन में जाने के लिए क्रमानुसार की जाने वाली कार्यवाही
(स्टेप बाई स्टेप सिस्टम-)

  • कोविड पॉज़िटिव पेशेंट, शासन के वेब लिंक पर जाकर स्वयं का विवरण दर्ज करें :
  • सरकारी वेबसाइट में जाने पर पंजीकरण फ़ॉर्म मिलता है, जिसे मरीज़ को भरना है।
    फ़ार्म में नीचे व्यक्तिगत चिकित्सक नि:शुल्क को सेलेक्ट करने पर अगले कॉलम में हमारे (अग्रसेन मोहल्ला क्लिनिक) के पूरे डॉक्टरों की सूची दिखती है, अग्रसेन क्लिनिक के 17 डॉक्टरों के नाम वहाँ दर्ज हैं ।पेशेंट को उसमें से किसी भी एक डॉक्टर का नाम सेलेक्ट कर सबमिट करना होता है।
  • सबमिट पश्चात् वह फ़ार्म नगर निगम के संबंधित जोन कार्यालय में एवं शासन के 24&7 कोविड सेंटर में सबमिट होता है।
  • नगर निगम जोन कार्यालय से उस मरीज़ से फ़ोन पर संपर्क कर कन्फर्म किया जाता है।
  • मरीज़ ने जिस डॉक्टर को सेलेक्ट किया है ,उसके पास भी मरीज़ की सूचना प्राप्त होती है।
  • तब संबंधित डॉक्टर को भी अपने सूचना पत्रक को 30 मिनट के भीतर ह्र्य लिखकर अपनी सहमति प्रदान करनी होती है।
  • नगर निगम के कर्मचारी उस मरीज के घर जाकर होम आइसोलेशन के बारे में जाँच करते हैं कि, उसका घर होम आइसोलेशन के लिए उपयुक्त है कि नहीं।
  • नगर निगम ज़ोन कार्यालय से होम आइसोलेशन संबंधित ज़रूरी कार्यवाही पूरी करने के उपरांत होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान की जाती है।
  • संबंधित डॉक्टर का कार्य तब प्रारंभ होता है ,वह उस मरीज़ से मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क स्थापित कर उसे अपना परामर्श प्रदान करता है। लगातार मॉनीटरिंग करता है।
  • होम आइसोलेसन अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर शासन द्वारा स्थापित कोविड सेंटर को सूचना प्रदान करके मरीज़ को हॉस्पिटल शिफ़्ट करने की कार्रवाई पूरी कराई जाती है।
    या फिर
  • 14 दिनों का होम आइसोलेशन पूरा होने के उपरांत उसके फि़टनेस को प्रमाणित किया जाता है।
  • किसी भी अन्य सहायता के लिए संपर्क करें –
  • नीलम बंजारे (अटेंडेंट), मो. नं. 88394-08051
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *