नवापारा राजिम पांडुका : 2 दिन पूर्व अपने खेत में खाद और कीटनाशक डालने गए सर कड़ा ग्राम के डायमंड कवर उनकी पत्नी एरिन कवर और भांजा ओम प्रकाश कंवर खेत में पड़े जीवन ज्योति योजना के तहत लगे मोटर पंप के टूटे तार के चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा गए जिससे पूरे गांव और पांडुका अंचल में शोक की लहर फैल गई सबसे बड़ा दुख का पहाड़ डायमंड कवर के माता पिता दुखू कंवर और धुर्वा कवर पर आ पड़ा जिसमें नाती भाचा बहू और भाचा नाती के देखरेख की और पालन पोषण की जिम्मेदारी आपड़ी दिनांक 28 सितंबर 2020 को पांडुका अंचल की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू दुखी परिवार का दुख बांटने उनके निवास स्थान सर कड़ा पहुंची और हर संभव सहायता देने का वचन भी दिया इसके साथ घटनास्थल खेत का मुआयना भी किया साथ ही सभी कृषक बंधुओं से यह अपील भी की अगर खेत में या मेड मे मोटर पंप का कनेक्शन है तो बरसात के समय सबसे पहले वहां का सावधानी से निरीक्षण करने के बाद पानी भरे खेतों में उतरे कहीं भी वायर या अन्य कनेक्शन डिस्कनेक्ट दिखे तो खेत में कदापि ना जाएं और विद्युत विभाग से सीधे बात करें इसमें अगर कोई परेशानी आती है तो तत्काल मुझसे संपर्क करें श्रीमती लक्ष्मी साहू ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की
करंट हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु पर जिला पंचायत सदस्य ने दुखी परिवार को सांत्वना दी
