प्रांतीय वॉच

कोरोनावारियर्स की तरह शहर की सफाई में जुटे हैं सफाई मित्र : महापौर

Share this
दुर्ग :  नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत निगम सफाई मित्रो को वर्दी वितरण महापौर धीरज बाकलीवाल व्दारा किया गया इस मौके पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन,सभापति राजेश यादव,  स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,राजस्व एव बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंग भाटिया, पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,पीआईयू शेखर वर्मा के अलावा अन्य मौजूद थे। इस संबंध में महापौर  श्री बाकलीवाल ने बताया  कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप में नगर निगम का सफाई अमला शहर की साफ सफाई में निरंतर जुटे हुए हैं इस संकट की घड़ी में वह अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ कार्य को करें तथा उनकी एक अलग पहचान हो इस दृष्टि से आज उन्हें वर्दी के साथ सेफ्टी सामग्री प्रदान किया गया ।  उन्होंने बताया सफाई मित्र महिलाओं की वर्दी  में साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, केनवास शूज ( एक्ससेप्ट व्हाइट ) एवं पुरषों के वर्दी लोवर ( पैट ) टी शर्ट, केनवास शूज ( एक्ससेप्ट ) व्हाइट रेनकोट एव समस्त अंशकालीन स्वच्छता मित्रो हेतु सुरक्षा उपकरण मास्क, गमबूट, रबर गलब्स, टोपी, ,एप्रोन सेफ्टी जैकेट, मोजा, कॉटन गलब्स, नेम बैच एवं पहचान पत्र दिया गया । स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में नगर  निगम दुर्ग सफाई मित्र शहर के सभी घरों में जाकर कचरा कलेक्शन कार्य करेंगी ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *