- रंगकर्मी अजय आठले के निधन पर माटी मोर संगी नवयुवक मंडल सोसायटी रायगढ़ ने दी भावपूर्ण श्रधांजलि
रायगढ़ (भरत मिश्रा)। माटी मोर संगी नवयुवक मंडल सोसायटी के अध्यक्ष विनय द्विवेदी एवं पूरी टीम द्वारा रायगढ़ का नाम देश विदेश में रौशन करने वाले रंगकर्मी अजय आठले की निधन पर गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की है ।उनके निधन से सम्पूर्ण रंग जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।मालूम हो कि कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद अजय आठले जिंदगी की जंग हार गए। रायपुर स्थित मिशन अस्पताल उन्होंने अंतिम सांसे ली। गौ़रतलब है कि अजय रायगढ़ इप्टा के साथियों के साथ विगत 25 से भी ज्यादा वर्षों से रायगढ़ में राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन करते रहे जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान स्थापित है। इस समारोह में देश भर के नामचीन नि्र्देशकों के नाटकों का मंचन हो चुका है। माटी मोर संगी नवयुवक मंडल सोसायटी रायगढ़ के अध्यक्ष विनय द्विवेदी ने कहा कि, रंगमंच में अजय आठले देश-विदेश में अलग-अलग प्रसिद्ध नाट्य संस्थाओं व चर्चित रंग-निर्देशकों के साथ सक्रिय रूप से काम करते रहे थे। स्वर्गीय अजय आठले एक बेहतरीन रंगकर्मी, ऊर्जावान व रंगप्रिय कलाकार थे। रंगकर्मियों की समस्या को लेकर वह काफी सक्रिय रहा करते थे। इनके चले जाने से रायगढ़ समेत पूरे प्रदेश के रंगमंच के भावी रंगकर्मियों के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है।