* विधायक देवव्रत ने पार्षद को देख लेने व छापा मरवा देने की दी धमकी |
* संगठन ने जताया विरोध
* जमकर हुआ विधायक और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी, पार्षद ओगरे की छवि नगर में है अच्छी।
(गंडई ब्यूरो) मयंक सुराना | गंडई नगर पंचायत मे खैरागढ़ विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष की मनमानी से छुब्ध होकर तथा अपने ही संगठन मे उपेक्षा होने व ठगा महसूस करते हुये गंडई ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संहित छः पार्षदो ने कांग्रेस पार्टी से स्तीफ़ा दे दिया है। गुस्साये कार्यकर्ताओ ने रविवार को नगर के मेन चौक मे खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का पुतला फूंका साथ ही आक्रोशित पार्टी छोड़े कार्यकर्ताओ ने विधायक तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारे बाजी कराते हुये विरोध जताया। खैरागढ़ विधानसभा अध्यक्ष मोहसीन खान व गंडई युथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम बघेल के नेतृत्व में युथ कांग्रेस के जिलामहासचिव व वार्ड क्रमांक 15 के युवा सक्रिय पार्षद दीलिप ओगरे को मांगलिक भवन बनने स्थल परिवर्तन को लेकर देख लेने व छापा मरवा देने संबंधी धमकी दिए जाने के चलते कल रविवार को गंडई मेन चौक में विधायक देवव्रत सिंह का पुतला दहन किया साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ओगरे ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर परिषद के भीतर विवाद है। इस संबंध में वे 26 सितंबर को स्थानिय रेस्टहाउस में सभी कांग्रेस के पार्षद व संगठन के पदाधिकारी का गंडई ब्लॉक अध्यक्ष के साथ चर्चा कर रहे थे तभी क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह जोगी कांग्रेस पार्टी का फ़ोन मेरे मोबाइल पर आया तुम अब इस निर्माण को लेकर नेतागिरी मत करो कांग्रेस सरकार में एक पार्षद की क्या औकात है मुझे पता है तुम्हारा घर से निकलना बंद करवा दूंगा एवं घर मे आयकर का छापा मरवा दूँगा की धमकी दी है। जिससे पार्षद भयभीत और अपमानित महसूस कर गंडई थाने में जान-माल की सुरक्षा हेतु लिखित सूचनार्थ गंडई एस डी ओ पी राजेश जोशी व थाना प्रभारी सुषमा सिंह को कल रविवार को सूचना पत्र दिया है। इधर पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन में गंडई ब्लॉक अध्यक्ष साकेत दुबे, रणजीत सिंह चंदेल, हबीब खान, मोसीन खान, पार्षद भिगेश यदु, लियाकत अली खान, चेतन देवांगन, नारायण चतुर्वेदी, विककी टंडन, अमित टंडन, यूथ कांग्रेस के अनुभव दुबे, राकेश साहू, शुभम राठौर, नितिन ठाकुर, जित्तू ठाकुर, किसुन साहू, महावीर वर्मा, ताराचंद बंजारे, शशी साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।