प्रांतीय वॉच

मानव तस्करी के मामले मे भाटापारा शहर पुलिस को मिली सफलता : मानव तस्करी गिरोह का हुआ भांडा फोड, 1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Share this
  • पीडिता को भाटापारा से बिलासपुर व बिलासपुर से गोंदिया आमगांव ले जाकर किया दैहिक शोषण व दुर्व्यापार
  • पीडि़ता को आरोपीगणो द्वारा सुरत गुजरात में बेच दिया था

भाटापारा (वॉच ब्यूरो)। एक अन्य लडकी जिनको आरोपीगण द्वारा पोरबंदर गुजरात मे बेच दिया था उसको बरामद कर सुरक्षित रेस्क्यु करने मे मिली सफलता मिली हैै। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 03 अलग अलग टीम गठित कर गोंदिया नागपुर , व गुजरात बडोदरा रवाना कर गिरफ्तारी व पीडिता का रेस्क्यु किया गया । पुलिस ने गिरफ्तार 4 आरोपीगण के साथ गिरोह के अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 26/20 कायम कर प्रार्थिया की गुमशुदा लडकी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लडकी गुजरात में कहीं है और उससे फोन के माध्यम से बात हो रही है । इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार को अवगत कराकर दिशा निर्देश श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व श्री के.बी. द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के निर्देशन में एक टीम गुजरात बडोदरा रवाना किया गया जो गुमशुदा लडकी को लेकर थाना भाटापारा आये । पीडिता से पूछताछ करने पर बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व दीपक यदू उर्फ गोलु यदू के साथ उसका प्रेम संबंध था । लेकिन लडके के घर वालो के द्वारा लडकी दूसरे समाज की होने से मना कर दिये ।जिस पर दीपक यदू के द्वारा लडकी को भाटापारा स्टेशन मे बुलाकर बल पूर्वक ट्रेन मे बैठा लिया और दोनो बिलासपुर चले गये । जहां दीपक यदु के द्वारा आमगांव के दो लडके ( पिंटा मराठी उर्फ बंटी व दूसरे का नाम नही जानती ) एक लडकी के साथ मिलकर पीडिता को खाने मे नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध होने पर अपने साथ आमगांव ले गये । जहा आमगांव में अशोक पाटले के किराये के मकान मे पीडिता को रखकर उसके हाथ पाव बांधकर पीडिता के साथ पिंटा उर्फ बंटी , पिंटा का भाई व पिंटा का दोस्त लगातार जबरदस्ती दुश्कर्म किये जहां एक अन्य लडकी निवासी बालाघाट ( मध्यप्रदेश ) को भी रखे हुये थे तीन दिन बाद अशोक पाटले व बसंती लिलहरे निवासी चंद्रपुर , पप्पु उर्फ उमेश चुरे निवासी नागपुर , रमेश टाकलिकर निवासी नागपुर , पीडिता व एक अन्य लडकी को बेचने के लिए चंद्रपुर , नागपुर में ले गये जहां सौदा नही जमने पर पीडिता को सुरत के संजु के पास ले गये जहां पीडिता का *फर्जी आधार कार्ड* बनाकर विजय गुजराती को *ढेड लाख रूपये में बेच दिये* । जिसके संबंध मे पीडिता को जानकारी होने पर भागकर सुरत आ गई व बडोदरा में ही अभिषेक शाह से अपनी मर्जी से शादी करके रहने लगी । तथा दूसरी लडकी को अशोक पाटले , बसंती लिलहरे व संजु गुजराती ने पोरबंदर में *बेच दिया* । उस लडकी को भी *रेस्क्यु* करके लाया गया है । पीडिता के लिखित आवेदन पर से सभी आरोपियो दीपक उर्फ गोलु यदू राम सागर पारा भाटापारा , अशोक पाटले निवासी आमगांव , बंसती लिलहरे निवासी चंद्रपुर , पप्पु उर्फ उमेश चुरे निवासी नागपुर , रमेश टाकलिकर निवासी नागपुर , पिंटा उर्फ बंटी निवासी आमगांव पिंटा का भाई व पिंटा का दोस्त , संजु गुजराती उर्फ राजू निवासी सुरत , विजय गुजराती निवासी सुरत , सभी के खिलाफ *अपराध क्रमांक 370/2020 धारा 376 ( घ ) 365,366,370 , 343,506 ( बी ) , 120 ( बी ) , 34 भादवि* पंजीबद्ध कर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता एवं आरोपियो*के *गिरफ्तारी* हेतु तत्काल अलग अलग 03 टीम बनाकर वडोदरा ( गुजरात ) ,नागपुर, गोदिया ( महाराष्ट्र ) भेजा गया था।

गिरफ्तार आरोपी के नाम
बसंती पति छोटेलाल लिलहरे उम्र 40 वर्ष साकिन रामनगर चंद्रपुर थाना राम नगर जिला चंद्रपुर ( महाराष्ट्र )
अशोक पाटले पिता यशवंत पाटले उम्र 36 वर्ष साकिन आमगांव थाना आमगांव जिला गोंदिया ( महाराष्ट्र )
उमेश चुरे उर्फ पप्पु पिता हरिकिशन चुरे उम्र 40 वर्ष साकिन न्यु मारगीनगर पावर हाउस के पीछे थाना हुडकेश्वर नागपुर ( महाराष्ट्र )
रमेश टाकलिकर पिता बाबुराव टाकलिकर उम्र 53 वर्ष साकिन प्रेमनगर झण्डा चौक थाना शांति नगर नागपुर ( महाराष्ट्र )

टीम में शामिल रहे
प्रशिक्षु आईपीएस श्री जितन्द्र यादव , निरी . महेश ध्रुव , निरी.आशीष सिंह , उप निरीक्षक यशवंत सिंह , ओम प्रकाश त्रिपाठी , सउनि ओम साहू , प्र.आर. जशवंत सिंह ठाकुर , धनंजय यादव , राज कुमार ठाकुर , नवीन शुक्ला , हितेन्द्र सोनी , म.प्र.आर. पिंकी कुर्रे आरक्षक भारत भुषण पठारी , राहुल खटे , विजेन्द्र निराला , अरविंद कौशिक , धर्मेन्द्र यादव , महिला आरक्षक मंजू साहू , अहिल्या वर्मा , सायबर सेल के कुमार जायसवाल ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *