देश दुनिया वॉच

दिल्ली को दहलाने थी साजिश : अल-कायदा का 10वां आतंकी गिरफ्तार

Share this
  • West Bengal से NIA ने STF के साथ मिलकर दबोचा

कोलकाता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल स्ञ्जस्न के साथ मिलकर अल कायदा के संदिग्ध ऑपरेटिव समीम अंसारी को गिरफ्तार किया है। मुर्शिदाबाद के रहने वाले अंसारी को सीजेएम कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दी है। उसे नई दिल्ली में एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। पिछले सप्ताह हृढ्ढ्र ने आतंकवादियों के खतरनाक मंसूबों को ध्वस्त करते हुए अल-कायदा के 9 ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया था। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई जगहों पर छापेमारी कर आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी राजधानी दिल्ली सहित देश में कई जगहों पर हमले की तैयारी में थे। जांच में पता चला कि ये सभी सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े थे और वहीं से कट्टरपंथी बने थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई अन्य जगहों पर हमले की तैयारी में भी थे। इनके पास से जिहादी साहित्य, देसी बंदूक, नुकीले हथियार, लोकल बना हुआ शरीर का कवच, विस्फोटक बनाने का सामान, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं। अपने नापाक मंसूबों के लिए ये मॉड्यूल सक्रियता से फंड जुटाने के काम में लगे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *