लखनपुर : जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना में ग्रामीणों के भिन्न मतभेद होने के कारण निर्माणाधीन गौठान कार्य रुक गया था 25 सितंबर को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह ग्राम कटकोना पहुंच ग्रामीणों को समझाइश देते हुए गौठान के महत्व के बारे बताया एवं गोधन न्याय योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश के बाद रुके निर्माणाधीन गौठान कार्य पुनः प्रारंभ किया गया ग्राम सचिव तथा रोजगार सहायक को तेज गति के साथ गौठान निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए हैं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज सहित जनपद पंचायत के स्टाफ तथा ग्रामवासी मौजूद रहे
ग्राम कटकोना में रुके निर्माणाधीन गौठान को पुनः मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कराया शुरू

