देश दुनिया वॉच

NCB दफ्तर पहुंचीं श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण से पूछताछ जारी

Share this

नई दिल्ली : ड्रग्स कनेक्शन में आज बॉलीवुड के बड़े सितारों की पेशी का दिन है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी बड़ी अभिनेत्रियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने पूछताछ के लिए समन किया है. शनिवार सुबह दीपिका पादुकोण मुंबई में एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ सारा और श्रद्धा को भी पेश होना है. पूछताछ से जुड़े तमाम अपडेट्स पढ़ने के लिए पेज रीफ्रेश करते रहें… सारा और श्रद्धा दोनों अपनी लीगल टीम से सलाह मशवरा ले रही है, जिसके लिए दोनों ने एनसीबी से समय मांगा है. एनसीबी ने दोनों को इजाजत दे दी है. सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ लीगल टीम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाह ले रही हैं. सारा अली खान ने एनसीबी ऑफिस पहुंचने के लिए थोड़ी और महौलत मांगी है. अब वे दोपहर में 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचेगी. दीप‍िका पादुकोण के बाद अब उनकी मैनेजर कर‍िश्मा प्रकाश भी एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. कर‍िश्मा से शुक्रवार को भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. अब दोबारा शन‍िवार को उन्हें दीप‍िका के सामने बैठाकर सवाल किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि केपीएस महलोत्रा और उनकी टीम के अफसरों के अलावा एनसीबी की एक महिला अफसर भी इंटेरोगेशन रूम में मौजूद है. दीपिका पादुकोण का मोबाइल फोन एनसीबी ने अलग रखवा लिया है. करिश्मा, जया और दीपिका की ड्रग चैट को लेकर सीधा सवाल किए जा रहे है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *