- दो .दिवसीय डिजिटल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन संपन्न
रायगढ़ : ओपी जिंदल विश्वविद्यालयए रायगढ़ द्वारा श्रोल ऑफ़ इनोवेशनए आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंटश् विषय पर ष् विषय पर दो .दिवसीय 26.27 सितम्बर 2020 द्धडिजिटल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नवाचारए उद्यमशीलताए प्रबंधन और सतत विकास ने जीवन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया है। नवोन्मेष और उद्यमशीलता को स्थिरता की मांगों को परिभाषित करने के लिए महत्वपूर्ण के रूप में पहचाना गया है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए और इनोवेशनए आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट की सतत विकास में भूमिका पर चर्चा करने के लिए इस दो .दिवसीय डिजिटल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन का उद्घाटनए 26 सितम्बर को सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद अकबरए माननीय ;मिनिस्टर ऑफ़ ट्रांसपोर्टए हाउसिंगए एनवायरनमेंटए फारेस्ट – लॉ ए गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़द्ध छत्तीसगढ़ शासन ने विशिष्ट अतिथियों . डॉण् रजत मूना ;निदेशकए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानए भिलाईद्धए डॉ हिमांशु राय ;निदेशकए भारतीय प्रबंधन संस्थानए इंदौर द्धए डॉ भारत भास्कर ;निदेशकए भारतीय प्रबंधन संस्थानए रायपुरद्धए श्री बिमलेन्द्र झा ;संस्थापकए इग्नाइटिंग माइंड्स गुरु और एडवाइज़र टू चेयरमैनए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेडद्ध और डॉ आरण् डीण् पाटीदारए कुलपतिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति मे किया।
ओपीजेयू के कुलपति डॉ आरण् डीण् पाटीदारए ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मेलन की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी। उन्होने अत्यधिक कम समय मे ओपीजेयू द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को भी सभी से साझा किया। उन्होंने यह भी बताया की बहुत ही कम समय में ओपीजेयू ने कई सम्मान . श्इमर्जिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडियाएश् श्मोस्ट ट्रस्टेड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडियाश् ए श्इमर्जिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंटश् एवं श्सिक्स्थ रैंक इन क्लीन कैम्पस इन इंडिया श् प्राप्त किये हैं। डॉ पाटीदार ने इस दौरान ओपीजेयू के विज़न के साथ.साथ सफलता पूर्वक किये जा रहे इंडस्ट्री.अकेडेमिआ सहयोग एवं एक्सपीरिएंशियल लर्निंग मेथड्स आदिए जो की इनोवेशनए आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट को बढ़ावा देते हैंए के बारे में विस्तृत रूप से बताया। डॉण् रजत मूना ;निदेशकए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानए भिलाईद्ध ने अपने सम्बोधन में कहा की आयोजकों द्वारा अत्यंत ज्वलंत विषय संगोष्ठी के लिए चुना गया है। उन्होंने स्टार्टअप्स एवं उनकी सफलता के बारे में बताया तथा पूर्व छात्रों को जोड़कर इनोवेशन आदि के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बढ़ते प्रदूषण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए डॉण् रजत ने कहा की इनोवेशन के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहींए आपके आस.पास की आवश्यकताओं पर ध्यान दीजिये और देखेंगे की इनोवेशन तो आपके आँगन से भी आरम्भ हो सकता है। डॉ हिमांशु राय ;निदेशकए भारतीय प्रबंधन संस्थानए इंदौर द्ध ने कोविड .19 को एक अवसर के रूप में परिभाषित करते हुए कहा की बिना विजन के सफलता प्राप्त करना संभव नहीं। श्स्वधर्माश् की बात करते हुए डॉ राय ने प्रतिभागियों से कहा की इंट्रोस्पेक्ट करें और सफलता के लिए ही केवल नहीं भागें। डॉ राय ने अपने संस्थान के कैम्पस में किये गए नवाचार एवं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों के रूरल इंगेजमेंट प्रोग्राम एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशीलता की आवश्यकता को रेखांकित किया। डॉ भारत भास्कर ;निदेशकए भारतीय प्रबंधन संस्थानए रायपुरद्ध ने अपने सम्बोधन में पृथ्वी एवं जनसँख्या तथा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किये गए एवं किये जा रहे नवाचारों की बात की। डॉ भास्कर ने सरीखेड़ी गाँव का उदाहरण देते हुए सतत विकास के मॉडल की चर्चा की और नेचुरल रिसोर्सेस के उपयोग पर बल दिया। श्री बिमलेन्द्र झा ;संस्थापकए इग्नाइटिंग माइंड्स गुरु और एडवाइज़र टू चेयरमैनए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेडद्ध ने अपने उद्बोधन में सतत विकास को परिभाषित करते हुए ज्यादा से ज्यादा नवाचार करने की आवश्यकता को बताया तथा कहा की विकास करते हुए श्विन .विन सिचुएशनश् क्रिएट करना आवश्यक है जिससे किसी का भी नुक्सान न हो। उदघाटन सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग के छात्र आदर्श पाटीदार द्वारा हाई क़्वालिटी स्किल्ड वर्कफोर्स बनाने के लिए इंडस्ट्री .एकेडेमिआ सहयोग पर आधारित ओपीजेयू के श्उड़ानश् कार्यक्रम पर बनाये गए विडिओ को लांच किया गया। श्उड़ानश् कार्यक्रम का उद्देश्य इंडस्ट्री और एकेडेमिआ के बीच के गैप को कम करके म्यूच्यूअल ग्रोथ एवं डेवलपमेंट के लिए कार्य करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद अकबरए माननीय मंत्री ;मिनिस्टर ऑफ़ ट्रांसपोर्टए हाउसिंगए एनवायरनमेंट ए फारेस्ट – लॉ ए गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़द्ध छत्तीसगढ़ शासन ने भारत और विशेषकर छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की और कहा की आज के दौर मे तकनीकी विकास बहुत ही तेजी से हो रहा है और आवश्यकताएँ भी बहुत ज्यादा बढ़ रही हैंए जिसकी वजह से इनोवेशनए आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट की भूमिका भी अहम् हो गयी है। माननीय मंत्री महोदय ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोजगारए पर्यावरण संरक्षणए वृक्षारोपण कार्यए क्रयशक्ति बढ़ाने आदि की दिशा में किये गए कार्य तथा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने श् नरवा घुरवा एवं बारी योजनाश् के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए इसके माध्यम से होने वाले विकास की विस्तृत जानकारी दी और कहा की सतत विकास वही है जो पर्यावरण एवं मानवता को हानि पहुंचाए बिना किया जाय। माननीय मंत्री महोदय ने सामायिक एवं महत्वपूर्ण विषय पर सम्मलेन आयोजित करने के लिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ एसण् नायक ए एसोसिएट डीनए स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट ने सभी मुख्य अतिथिए विशिष्ट अतिथियोंए मैनेजमेंटए प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के सहयोग के लिए आभार प्रदर्शित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ जयलक्ष्मी सामल ने किया। इस अवसर पर पंजीकृत प्रतिभागियों के साथ.साथ सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।