डोंगरगढ़ : कोरोना से ब्लाॅक में 6 वीं मौत हुई है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता के पिता लोक षिक्षण विभाग के पूर्व सहायक संचालक व पूर्व ट्रस्टी विनोद कुमार गोमास्ता कोरोना संक्रमित थे। गुरूवार देर रात भिलाई के एक निजी हाॅस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। करीब 10 दिन पहलें तबीयत बिगड़नें के बाद उन्हें भिलाई ले जाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी और गुरूवार आधी रात डाॅक्टरों ने मृत घोशित कर दिया। षुक्रवार को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करतें हुए विनोद कुमार गोमास्ता का अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना से षहर में यह तीसरी मौत है। जबकि ब्लाॅक भर में कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है। राजनांदगांव नगर निगम के बाद जिलें में कोरोना का सबसें बड़ा हाॅटस्पाॅट डोंगरगढ़ बन चुका है। जहां पर रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होनें के बावजूद षहर के आधें से ज्यादा इलाके कंटेनमेंट के दायरें में है। गोल बाजार, बुधवारी पारा, रेलवे चैक मार्केट एरिया 15 दिनों से बंद है। यहां पर आवष्यक सेवाओं की दुकानों को दोपहर 2 बजें तक ही खुली रखनी की छूट है। हालांकि अब व्यापारी दुकान खोलनें प्रषासन पर दबाव बनाया जा रहा है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पिता का कोरोना से निधन
