डोंगरगढ । प्रशासनिक अमले के द्धारा आज नगर के वार्डो मे कंटेनमेंट जोन में दो बजे के बाद दुकाने खुली होने के कारन नियमो का उल्लंघन करने पर आज बुधवारीपारा केदारबाडी एरिया के दुकानदारो पर राजस्व पुलिस एंव नगर पालिका टीम के द्धारा जुर्माने की कायवाहि करते हुवे चार दुकानदारो से 29 सौ रूपये बिना मास्क लगाये 31 लोगो पर 31 सौ रूपये घुमने वालो पर राशि वसुली गई व नागरिको को बेवजह बाहर न निकलने मास्क पहनने एंव सामाजिक दुरी बनाने नियमो का पालन करने कि समझाइश दिया गया इस अवसर पर एस डी एम अविनाश भोई तहसीलदार अविनाश ठाकुर थाना प्रभारी एलेक्जेण्डर किर्रो सहित नगरपालिका अमला उपस्थित था कंटेंटमेंट जोन क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकाने व अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे प्रभारी अधिकारी कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति उचित दर पर कराएंगे।कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति तालाब में नहीं नहाएगा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित करते हुवे निदेर्श दिया गया है ।
कंटेनमेंट जोन पर नियामो का उल्लंघन : प्रशासनिक अमला ने कार्यवाही कर वसुले राशि
