dainik chhattisgarh watch
khabarchalisaमहापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जी की पहल पर निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी जी ने विद्यार्थी एवं परीक्षार्थियों को टोटल लॉकडाउन के दौरान सहायता पहुंचाने के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे जी के निर्देश के तहत निगम के जनसंपर्क विभाग में अस्थाई काउंटर की व्यवस्था कराई है! इस बाबत उपायुक्त श्री अशोक द्विवेदी जी ने आयुक्त श्री रघुवंशी जी के निर्देश पर आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक प्रतियोगी एवं अन्य परीक्षाओं हेतु एडमिट कार्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज एडमिशन की दशा में उनका कॉल लेटर, विधि मान्य परिचय पत्र इत्यादि की फोटोकॉपी की सुविधा/ऑनलाइन इंटरनेट प्रिंट आउट की सुविधा निगम के जनसंपर्क विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए जनसंपर्क अधिकारी श्री पीसी सार्वा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है! टोटल लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र इत्यादि की समस्या न हो इसके लिए निगम के जनसंपर्क विभाग में अस्थाई काउंटर स्थापित किया गया है! जहां कंप्यूटर से नेट प्रिंट एवं फोटो कॉपी की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जी ने कहा कि निगम में अस्थाई काउंटर खुलने से विद्यार्थियों एवं परीक्षार्थियों को टोटल लॉकडाउन के दौरान सहूलियत मिलेगी! छात्रों को अनावश्यक रूप से भटकना नहीं पड़ेगा और निशुल्क सुविधा प्राप्त होगी।
विद्यार्थियों के सहायता के लिए, निगम में खुला अस्थाई काउंटर, टोटल लॉकडाउन के दौरान मिलेगी मदद..
