कसडोल : जनपद पंचायत कसडोल के पंचायत सचिवों को विगत 3 माह से वेतन प्राप्त नही हुआ है जिसके कारण से पंचायत सचिव आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है पंचायत सचिवों को हमेशा नियमित रूप से प्रतिमाह वेतन कभी नही मिलता है हमेशा दो माह तीन माह पाच माह का वेतन मिलना शेष रहता हैं यदि माह अक्टूबर के 5.10.2020 तक विगत तीन माह का वेतन एकमुश्त प्रदाय नही किया जाता है तो काम बंद, कलम बंद किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी!उक्त आशय की जानकारी जनपद पंचायत कसडोल के सचिव संघ (अध्यक्ष )श्री कामता प्रसाद साहू व (संघ सचिव )श्री शिव कुमार साहू ने दी।
पंचायत सचिव संघ ने की समय पर हर माह वेतन देने की मांग
