प्रांतीय वॉच

अगर नदी में तेज बहाव में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

Share this

मुंगेली : अगर नदी में सुबह एक अज्ञात लाश मिलने के बाद से शहर में सनसनी फैल गई। अज्ञात लाश को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नदी में पानी के तेज बहाव के कारण शव को निकालने में प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिला प्रशासन के पास ना तो ऐसी कोई रेस्क्यू टीम है जो ऐसी परिस्थियों से निपट सके और ना ही बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन है यहां तक की नाव के लिए भी पड़ोस के जिलों पर निर्भर रहना पड़ता है ऐसे ही नजारा देखने को मिला। नदी में लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम तत्काल मौके पर घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर लोगों की भारी भीड़ शव को देखने जुटी हुई थी। पानी के तेज बहाव में लाश घण्टो तैरती रही, इसे देखकर आसपास के लोग भयभीत नजर आये। नगर के बीच तीनो मुख्य पुल से होते हुए लाश रामगढ़ जिला अस्पताल के पास पहुंची। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस के जवानों एवं वहा उपस्थित जनसहयोग से लाश को बाहर निकाला गया।
सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मोहनलाल देवांगन पिता मन्नतुलाल उम्र 67 वर्ष विनोबा निवासी रोज कि तरह मृतक 5 बजे घर में पूजा किये हुए फूल को नदी में विसर्जन करने जाया करता था। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता जी की तबियत ठीक नही रहती थी। बुजूर्ग होने के कारण थोड़ी मानसीक स्थिति भी खराब थी। सुबह घर वापस नही आने पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर ही रहे थे। खबर आयी कि एक व्यक्ति की लाश नदी में पाया गया है। सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र ने अपने पिता के रूप में शिनाख्त किया। जिसे पीएम कर पुलिस शव को परिजन को सौंप दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *