केशकाल : कोंडागांव जिले के अतिथि शिक्षक संघ ने जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम से मुलाकात कर अपनी मानदेय न मिलने व नौकरी से वंचित होने के बाद हो रही समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर देवचंद मातलाम के द्वारा अतिथि शिक्षको को वर्तमान में हो रही परेशानियों का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल तक बात को पहुंचाने की बात कही गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा कि चूंकि आप लोगों मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है साथ ही नौकरी से वंचित हो गए हैं यह चिंतनीय विषय है। शनिवार को शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला का कोंडागांव दौरा है आप सभी के समक्ष शिक्षा सचिव को परेशानी से अवगत कराया जाएगा साथ ही जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कहा जाएगा। मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा आप लोगो की परेशानियों को दूर करने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा अध्यक्ष महोदय जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कोंडागांव के अतिथि शिक्षक मुरली मनोहर, त्रिमाला सिन्हा, अंजलि कोर्राम, कविता पटेल, तोषन साहू, फारूक शेख, संजय मंडावी एवम् अन्य शिक्षक शामिल हुए।
कोंडागांव के अतिथि शिक्षकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया
