प्रांतीय वॉच

सब्जी और दुग्ध व्यवसायियों से निगम ने वसूला जुर्माना

Share this
  • आजाद वार्ड में भवन निर्माण कार्य को कराया गया बंद

दुर्ग : शहर के इंदिरा मार्केट, राजीव नगर क्षेत्र गांधी चौक हटरी बाजार कचहरी चौक तमिल पारा मैं लॉकडाउन समय पर सब्जी के व्यवसाय और दूध दही कविताएं विक्रय करने वाले व्यवसायियों से नगर निगम का बाजार विभाग का अमला ₹200 से ₹500 तक का जुर्माना लगाया ।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 30 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है । इस दौरान सब्जी दुकानदार और दूध दही विक्रय करने वालों को 2 से 3 घंटे का समय व्यवसाय करने के लिए दिया गया है नगर पालिक निगम दुर्ग बाजार विभाग का अमला आयुक्त इंद्रजीत वर्मा बर्मन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के समय शहर के अनेक स्थानों पर निरंतर भ्रमण करती है आज बाजार विभाग अमला इंदिरा मार्केट में रमेश पटेल रिंकू सोनकर तथा शनि की बाजार में दीपक मानी राजीव नगर में सुभाष ढीमर द्वारा सब्जी दुकान चला जा रहा था जीने दो ₹200 जुर्माना किया गया इसी प्रकार आरती राम यादव अंशु रावत पुरुषोत्तम ताम्रकार नागेश गुप्ता हेमन्त साहू द्वारा दूध का विक्रय किया जा रहा था जिन्हें ₹500 ₹500 जुर्माना किया गया आजाद वार्ड में मीरा शंकर साहू नामक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा था जिसे रुकवाया गया और उन्हें भी जुर्माना कर कार्रवाई की गई इस तरह से नगर निगम कमला आज कुल ₹4300 का जुर्माना वसूल किए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *