बडेराजपुर : केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडेराजपुर में एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव आये हैं वहीं दो दिनों में टोटल सख्या 11 पहुंच गई है। इसके बाद भी लोगो ने नियमो का धज्जियां उड़ा रहे है क्षेत्र में शादी एवमं नहवांन क्रियाक्रम में सैकड़ों की भीड़ बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग दिखाई देती है जिसके कारण संक्रमण और भी तेजी से फैलने लगा है।
कोरोना काल की शुरुआत में गांव में लोग बैरियर पोस्टर लगाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा रहे थे। लेकिन अब धीरे-धीरे डर कम हुआ, लोग लापरवाह होते गए फलस्वरूप अब गांव में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती दिख रही है जो बेहद चिंताजनक है। यदि इतने पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भी ग्रामीणों में जागरूकता नही आई तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति बन सकती है।