भिलाई : स्मृति गृह निर्माण सहकारी सोसायटी मर्यादित भिलाई के अध्यक्ष राजीव चौबे ने डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया 10 सितम्बर को मेरे और मेरी पत्नी सहित बेटी अन्विता के कोविड टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया था आज 15 दिनों बाद पुन: टेस्ट करवाया और हमारा रिजल्ट नेगेटिव आया बिमारी के दौरान भीषण कष्ट के बीच दो मजबूत स्तम्भों के सहारे हम बहार आ सके मेरे दो सबसे करीबी मित्र जो इत्तिफाक क्षेत्र के ख्यातिनाम डॉक्टर्स हैं डॉ. विवेकान पिल्लई चेस्ट स्पेशलिस्ट ( भिलाई )और डॉ विवेक दुबे इंटेनसिविस्ट ( लंदन ) इन दोनों ने 15 दिन मेरे घर को आई सी यू बना दिया। दिन में कई कई अपडेट लेते थे, समय समय पर दवाएं बदलते रहे और मुझे यथार्थ रूप में मौत के मुँह से बहार ले कर आ गए। इनके प्रति आभार प्रकट कर मैं इनको छोटा नहीं करना चाहता लेकिन दावे कह सकता हूँ ईश्वर यदि पृथ्वी पर है तो उसका रूप डॉक्टर ही है। इस कोरोना काल में इनके अमूल्य योगदान के लिए मैं इस पूरी कौम को सैल्यूट करता हूँ हमारा पूरा समाज इन चिकित्सकों का ऋणी है !
कोरोना का हरा कर वापस लौटे समिति गृह निर्माण सहकारी सोसायटी मर्यादित भिलाई के अध्यक्ष

