मुंगेली : कोरोना का कहर जिले में बढ़ता ही जा रहा है। जिले में अबतक पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो माह पहले कोरोना मुक्त शहर कहलाने वाला जिला अब पुरी तरह से संक्रमित हो चुका है। क्वारेंटाईन सेन्टर में हुई लापरवाही या कहें लोगों की लापरवाही कारण चाहे जो भी हो परन्तु कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को कुल 49 पॉजिटिव संक्रमित मिलें है। जिसमें से एन्टीजन टेस्ट से 47 मरीज एवं ट्रू नाट से 2 मरीज पॉजिटिव मिलें है। वहीं जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1324 हो गई। जिसमें 806 लोग स्वस्थ्य होकर घर चलें गये है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 513 तथा जिले में अब तक कोरोना से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
आज मुंगेली में मिले 49 कोरोना पॉजिटीव मरीज
