रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। समय पर वृद्धि की मांग प्र्रबुद्ध वर्ग की तरफ से की जा रही है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन भी इस विषय पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न संगठनों ने लॉकडाउन के समय में वृद्धि करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। व्यापारी खराब होती अर्थव्यवस्था के बाद बढ़ती बेरोजगारी का हवाला देते हुए लॉकडाउन के बजाये नियमों में सख्ती और क्रमबद्ध छूट की वकालत कर रहे हैं। साथ ही आक्सीजन सिलेंडर की कमी अस्पतालों में भारी अव्यवस्था के बाद अब मास्क लगाना अनिवार्य करने और भारी जुर्मना वसूलने की तैयारी की जा रही है। कोरोना के मरीज शहरों से लेकर अब गांवों तक दस्तक देने लगे हैं इसलिए भी रोकथाम के लिए कई दिशा निर्देश और जारी करने की तैयारी है। व्यापारी वर्ग के दुकान खोलने की मांग के बाद जिला प्रशासन भी अब दुविधा में है, बाजारों में बढ़ती भीड़ और लोगों की लापरवाही के खिलाफ किस तरह के कदम उठाये जाये इस पर विचार-विमर्श की जा रही है।
लॉकडाउन के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा
