लखनपुर : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में 23 सितम्बर को एक निर्धन व्यक्ति के मकान ढहने से हजारों रुपए की समानों की छती हुई है मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वार्ड क्रमांक 5 निवासी आनंदराम मझवार पिता विधुर राम मझवार का 23 सितंबर को लगातार हो रहे बारिश के कारण मकान ढह जाने से मकान के अंदर रखें हजारों रुपए के सामानों की क्षति हुई है आनंदराम मझवार के द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की म तथा प्रधानमंत्री आवास बनाने में प्राथमिकता दिए जाने की भी मांग की गई है।
बारिश के कारण एक निर्धन व्यक्ति के मकान ढहने से हजारों रुपए की सामानो की हुई क्षति
