रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के मजदूर संगठन की इकाई भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश पाल ने छत्तीसगढ़ में मजदूरों के हितों में काम करने के लिए श्री रमाशंकर पांडे समता कॉलोनी को छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। श्री रमाशंकर पांडे ने नियुक्ति के लिए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्ति करते हुए कहा- कि मेरी कोशिश होगी अपेक्षा में खरा उतरकर प्रदेश हित में काम करू। पांडे ने कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार ने मजदूरों के हितो में कई क्रांतिकारी फैसले लिये हैं जिसकी जानकारी सभी वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश की जायेगी। प्रदेश सरकार मजदूरों के हितो में फैसला ले इसके लिए दबाव बनाया जायेगा।
रमाशंकर पांडे मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष नियुक्त
