नवाग़ढ़ : प्रार्थी गजपाल मार्कण्डेय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी की बहन श्रीमती हीरा बाईं जांगड़े ३० वर्ष को उसका पति दिल्मोहन उम्र ३५ वर्ष साकिन सिवनि को घरेलू विवाद होने पर सोते वक़्त टंगिया से गाल व सर के पीछे हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया है कि रिपोर्ट पर आरोपी दिल्मोहन जांगड़े के विरूद्ध धारा 307 भादवि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा को घटना के सबंध में तत्काल अवगत कराया गया।प्रकरण के विवेचना के दौरान आज दिनांक 24/09/20 को आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
थाना नवाग़ढ़ की कार्यवाही, हत्या के प्रयास में पति गिरफ्तार
