नवागढ : चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक २३/०९/२० को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुंगेली रोड नवाग़ढ़ में ढाबा संचालित कर रहा है जहाँ बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में शराब रखकर धन अर्जित करने के नियत से शराब बेच रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ गवाहो के साथ मौके में पहुच कर रेड कार्यवाही किया गया जिससे ढाबा संचालक आरोपी अनमोल सिंह गांधी नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन , 08 पौवा अंग्रेजी , 01 बोतल अंग्रेज़ी रोयल विसकि, 04बाटल सिंबा बीयर कुल (8420 ml) कीमती करीबन 4940 /- को 34(२) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय जयूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
अवैध शराब के विरूद्ध थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही
