- मोहला के पारडी से परवीडीह के बीच हो रहा था सडक निर्माण
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के मोहला थाना क्षेत्र के पारडी से परवीडीह के बीच सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिए है । जिसमे पाँच वाहनों में एक चैन माउंटेन,दो मिक्सर मशीन और दो ग्रेडर को आग के हवाले किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घोर नक्सल इलाके के मोहला थाना क्षेत्र के पारडी से परवीडीह के बीच केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से आरपी एलई योजना के तहत लोक निर्माण विभाग की सडक निर्माण मे ठेकेदार द्वारा गाड़िया लगायी गई । बताया जाता है कि यह गाडिया किसी सांवलदास जगदलपुर ठेकेदार की है। इन गाडियो को गत दिवस अज्ञात नक्सलियों ने आगजनी के वारदात को अंजाम दिया है । इस घटना के बाद आसपास के गॉव में दहशत का वातावरण है।