प्रांतीय वॉच

नक्सली डाॅक्टर हुआ गिरफ्तार

Share this
बीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 के कुशल मार्गदर्शन में उपमहानिरीक्षक केरिपु. (आप्स) कोमल सिंह पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 22.09.2020 को थाना बासागुड़ा जिला पुलिस बल, केरिपु 168, कोबरा 204  का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर ग्राम पेगड़ापल्ली, चिपुरभटठी, पुसबाका, गोरगनगुड़ा की ओर रवाना हुये थे। अभियान  के दौरान पुसबाका एवं गोरगनगुडा के मध्य जंगल में संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर स्थायी वारंटी पकड़ा गया। वारंटी कारम नरायण उर्फ कोरसा नरायण पिता पोददा उर्फ पोज्जा उम्र 38 जाति दोरला साकिन पुसबाका थाना बासागुड़ा नक्सल डाॅक्टर होना बताया जिसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में प्रकरण क्रमांक 45/2019 का स्थायी वारंट लंबित था। वारंटी कारम नारायण उर्फ कोरसा नारायण पिता पोद्दा उर्फ पोज्जा थाना बासागुड़ा के अप0 क्र0 03/2014 धारा 147, 148, 307 भादवि0 25, 27 आम्रस एक्ट 3, 4 वि0प0अधि0 के प्रकरण में शामील रहा। पकड़े गये मावोवादी कारम नरायण उर्फ कोरसा नरायण को थाना बासागुड़ा में विधिवत् गिरफ्तारी पश्चात आज दिनांक 24.09.2020 को माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *