बिलासपुर : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है अगर यही हाल रहा तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। करोना वारियर्स अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है की जब तक हमारी नियमितीकरण की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अपने कार्य में नहीं लौटेंगे तथा इनकी चिंता यह है की यदि अपनी सेवाएं देते वक्त इन्हें कुछ हो जाता है तो परिवार की सुरक्षा हेतु शासन की ओर से कोई प्रावधान नहीं है इसलिए हमें अपने से ज्यादा अपने परिवार की चिंता है क्योंकि हमारे साथी लगातार पिछले 8 माह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा कुछ साथियों की करुणा संक्रमित होने से मृत्यु हो चुकी है और उनकी मृत्यु के पश्चात सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी सुध नहीं लिया गया जिसकी वजह से कर्मचारियों के बीच सरकार के प्रति काफी रोष है यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा करती है तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।
करोना वारियर्स के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में
