रायपुर : केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। एआईसीसी के निर्देशानुसार कल यानी 25 सितंबर को जयपुर में मीडिया के साथियों के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी मौजूद रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री आज-कल पटना और जयपुर दौरे पर
