सुकमा : छतीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा के द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत गाम पंचायत गंजेनार में 28 दिवसीय 45 बटेर एवं 5 किलो दाना स्वसहायता समूह की महिलाआंे को वितरित किये गये। कुल 50 हितग्राहियों को योजना के तहत बटेर वितरित किए गए। इसके साथ ही पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा के उपसंचालक डॉ.एस जहीरूदीन द्वारा बटेर पालन से संबंधित रख रखाव, बिमारियों में प्रयोग की जाने वाली दवा आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे हितग्राहियों को अपनी आय में वृद्धि के साथ-साथ आथिर्क स्थिति सदृढ़ करने में सहायता मिल सके। ग्राम गंजेनार के पुगांर स्व-सहायता समूह, शबरी स्व-सहायता समूह, नारियल स्व-सहायता समूह एंव माँ दुर्गा स्व-सहायता समूह को वितरित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत छिन्दगढ़ के जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीनाथ एवं भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष श्री सुकालूराम नाग, जनपद सदस्य श्री लखमाराम नाग एंव सरपंच गंजेनार श्री घिरदो देवा एवं उपसरपंच धनसिंह बघेल उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुऐ कहा कि छतीसगढ़ शासन द्वारा जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो बटेर प्रदाय किये जा रहे हैं, उसकी अच्छी तरह से देखभाल करें एंव उनको बड़ा कर उनसे आमदनी प्राप्त करें।
गंजेनार में वितरित किए गए 50 यूनिट बटेर
