प्रांतीय वॉच

कोरोना योद्धाओं का कलेक्टर ने किया सम्मान

Share this

बेमेतरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वारियर्स के रुप मे उल्लेखनीय योगदान के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा सम्मानित किया गया। इनमे कोविड केयर सेन्टर बेमेतरा, लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी (बेमेतरा) मे स्थापित आईसोलेशन सेन्टर मे सेवा देने वाले सफाई कर्मचारी, सुरक्षागार्ड, स्टाफ नर्स, आयुर्वेद फार्मासिस्ट आदि को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, एपीओ लाइवलीहुड काॅलेज रोशन वर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर तायल ने कहा कि कोविड केयर अस्पताल एवं लाइवलीहुड काॅलेज मे संचालित होम आईसोलेशन सेन्टर मे आप लोगोें की सेवाएं सराहनीय है। चिकित्सा स्टाॅफ भी 24 घण्टे मरीजों की सेवा कर रहा है। सोशल मीडिया के जरिए जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिको द्वारा सेवा की सराहना भी की जा रही है। इसका श्रेय आप सभी कर्मचारियों को जाता है। कलेक्टर ने कोरोना से बचने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क का उपयोग करने की अपील की। जिला प्रशासन बेमेतरा का सहयोग व समन्वय से कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं बचाव मे कोरोना वारियार्स के रुप मे दिए गये उल्लेखनीय योगदान एवं निःस्वार्थ सेवा की हम सराहना करते है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव ने कहा कि आपका जज्बा हमेशा बना रहे उन्होने सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोरोना योद्धा के रुप मे सेवा देने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए अपनी बधाई दी। मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे कर्मचारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
समा.क्र.78/फोटो संलग्न

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *