- प्रत्येक दिवस हो हिंदी दिवस- अनिर्बान दासगुप्ता
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा 22 सितम्बर, 2020 को राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-2020 का आयोजन किया गया। सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) एवं बीएसपी के सीईओ श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री मानस बिस्वास ने इस आयोजन की अध्यक्षता की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एस के दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं जनसम्पर्क) श्री जेकब कुरियन ने इस कार्यक्रम के अभिकल्पन एवं संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया। इस समारोह में बीएसपी के 03 विभागों, गैर-संकार्य अंचल से नगर सेवाएँ विभाग को, संकार्य क्षेत्र अंचल से सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ विभाग को एवं खदान क्षेत्र अंचल से आईओसी, राजहरा खदान को हिंदी में सर्वाधिक कार्य के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजभाषा वैजयन्ती पुरस्कार, संयंत्र के 09 वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों को राजभाषा उन्नायक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में संयंत्र के श्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी का पुरस्कार श्री शमशाद रजा, उप महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) आईओसी, राजहरा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी संविधान सम्मत राजभाषा में अपने कार्यालयीन कामकाज का शत-प्रतिशत अनुपालन कर आज विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत हुए मेरे साथियों और राजभाषा पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजयी हुए प्रतिभागियों को मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। आप सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में हिंदी का ध्वज लेकर सबसे आगे चलने वाले कार्मिक हैं, जहाँ यह गर्व व सम्मान का विषय है वहीँ इससे आपके भीतर जिम्मेदारियाँ भी बढ़ जाती है। आप सभी निश्चय ही उस उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करने में सक्षम भी हैं, ऐसा मेरा विश्वास है। साथियों! हिंदी, ऐसी भाषा है जिसके बिना हमारी पहचान अधूरी है, वह चाहे प्लांट का वातावरण हो या घर-समाज का साँस्कृतिक वातावरण, सब जगह हिंदी हमें एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है। हिंदी की यही विशालता है कि आज इसकी जड़ और मजबूत होती जा रही है। मित्रों! वह दिन दूर नहीं जब प्रत्येक दिवस ही हिंदी दिवस हो।
उन्होंने आगे कहा कि आज जिन्हें राजभाषा उन्नायक सम्मान मिला है निश्चय ही उन्होंने आधुनिक टूल्स का प्रयोग करते हुए हिंदी को तकनीकी भाषा के रूप में भी प्रतिष्ठित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है और मैं आशा करता हूँ कि वे आगे भी अपने अधीनस्थों को इस दिशा में प्रेरित करते रहेंगे। साथ ही हमारे संयंत्र के तीनों अंचलों के श्रेष्ठ विभागों की जिम्मेदारी भी अब बढ़ जाती है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान बरकरार रखें जैसा कि खदान अंचल में राजहरा ने विगत कई वर्षों से बना कर रखा हुआ है। साथ ही उनके हिंदी अधिकारी को बधाई कि वे इतने उत्साह से खदान के कार्मिकों को हर प्रतियोगिताओं में जोड़ते हैं और खदान स्तर पर राजभाषा के प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। साथ ही मैं उन सभी विजेताओं को बधाई देना चाहूँगा जिन्होंने नई विधा से आयोजित प्रतियोगिताओं में भी उसी उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। ये आपका हिंदी के प्रति लगाव और समर्पण सिद्ध करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी आप सभी यूंही राजभाषा को कार्यालयीन कार्यों की भाषा बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते रहेंगे।
राजभाषा उन्नायक सम्मान-2020 से सम्मानित अधिकारीगण
1. सुरेश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)
2. एस एम उदण्डकर, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीव्हीओ
3. राजीव खरे, मुख्य महाप्रबंधक (विपणन एवं व्यापार योजना)
4. पी के घोष, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन)
5. पी के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत)
6. व्ही बी सिंह, महाप्रबंधक, नंदिनी खदान
7. आर के गयासेन, महाप्रबंधक (ईडीडी)
8. एस के सिन्हा, महाप्रबंधक (ओएचपी)
9. टी डी वेंकटरमन, महाप्रबंधक (परियोजनाएँं-शक्ति)
संयंत्र प्रबंधन द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिता का नाम और विजेतागण इस प्रकार है। संयंत्र स्तरीय तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता (आॅनलाइन) में सत्यवान नायक, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रथम; अर्चना अतिका सिंह, सहायक प्रबंधक (एसएमएस-3) द्वितीय एवं अभिषेक साहू, ओसीटी (बीआरएम) तृतीय। संयंत्र स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता (आॅनलाइन) में धु्रव कुमार साहू, वरिष्ठ मानचित्रकार (ईडीडी) प्रथम; अनिल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ तकनीशियन (सीएचएम-1), द्वितीय एवं राजू कुमार शाह, ओसीटी (कोक ओवन) तृतीय। संयंत्र स्तरीय चित्र देखो-कहानी लिखो प्रतियोगिता (आॅनलाइन) में सीमा शर्मा, तकनीशियन (एसएमएस-3), प्रथम; अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) द्वितीय एवं मंजु मौर्य, प्रचालक सह तकनीशियन (आरसीएल) तृतीय। संयंत्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (आॅनलाइन) में स्मिता जैन, सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रथम; विवेक मिश्रा, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) द्वितीय एवं गरिमा तिवारी, तकनीशियन (टीपीआईई) तृतीय। उप महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं राजभाषा प्रभारी) सौमिक डे द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में राजभाषा विभागीय टीम की सराहनीय भूमिका रही।
सेल-बीएसपी में कार्यस्थलों, रेस्ट रूम्स और वक्र्स बिल्डिंग्स में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन जारी
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अनुबंधित लगभग 50 श्रमिकगण संयंत्र के विभिन्न शाॅप्स और विभागों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन के कार्य में लगे हुए हैं, जिनमें क्रेन्स, रेस्ट रूम, शिफ्ट रूम, पुलपिट्स और कंट्रोल रूम के अलावा अन्य ऑपरेशनल एरिया शामिल हैं। इसके अन्तर्गत स्टील मेल्टिंग शाॅप-2 परिसर सहित कन्वर्टर एवं कास्टर एरिया, वक्र्स बिल्डिंग व एक्सपे्रस लैब; सिंटर प्लांट-2 व 3 के वक्र्स बिल्डिंग व शाॅप एरिया, प्लेट मिल, ओर हैंडलिंग प्लांट भाग-ए, ब्लास्ट फर्नेस-7, आरएमपी-2 में स्थित शाॅप्स, एमआरडी बिल्डिंग, स्लैग यार्ड-2, सीएचएम-1,2,3,4 भवनों, आरएमपी-2 बिल्डिंग, कोक ओवन बैटरी-9 एवं 10 के कोल टाॅवर्स सहित शिफ्ट रूम्स; रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के वक्र्स बिल्डिंग, शाॅप एरिया सहित लाँग रेल काम्प्लेक्स; यूनिवर्सल रेल मिल के पुलपिट्स, शिफ्ट रूम्स, फर्नेस व मिल एरिया, विजुअल इंस्पेक्शन रूम्स, ड्राप टेस्ट एरिया एवं रेल वेल्डिंग लाइन; वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यस्थलों; वेल्फेयर बिल्डिंग्स-1,2,3,7 एवं 15 आदि सभी प्रमुख विभागों में बैटरी आॅपरेटेड स्पे्रयर्स की सहायता से नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभागों में भी सैनिटाइजेशन कार्य को संपादित किया जा रहा है। संयंत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सुपरविजन के अन्तर्गत संबंधित विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में सैनिटाइजेशन श्रमिकों को अलग-अलग स्थानांे में ले जाकर विभिन्न शाॅप्स एवं विभागों मंे सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नए अनुबंध के अवार्ड को शीघ्रता के साथ अमल में लाया गया ताकि विभिन्न शाॅप्स और विभागों में एक साथ सैनिटाइजेशन अभियान को सुनिश्चित किया जा सके। विदित हो कि इसके तहत 15 सितम्बर, 2020 को आरएसएम में क्रेेन और पुलपिट आॅपरेटरों को विशेष प्रकार के 800 जोड़ी दस्ताने तथा यूआरएम में 252 जोड़ी दस्ताने वितरित किये गये। अन्य विभागों में भी पुलपिट आॅपरेटरों को इस दस्ताने को वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 सितम्बर, 2020 को प्लेट मिल विभाग में 700 जोड़ी दस्ताने वितरित किए गए। इसके अलावा बोरिया गेट और खुर्सीपारा गेट में संयंत्र में आने वाले ट्रक को रोककर ड्राइवर कैबिन को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से संक्रमण रोकने हेतु सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विभिन्न शौचालयों के आसपास तथा इसके निकासी क्षेत्रों व कैंटीन के आसपास ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

