नारायणपुर : जिले में पिछले 4 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर अब तक सरकार किसी भी तरह से निर्णय नहीं ले पाई है जिसकी वजह से वह आहत है और अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप रहे हैं।वहीं दूसरी ओर हड़ताली कर्मियों ने कहा है कि वे अब अपने अपने क्षेत्र में जाकर गोबर इकट्ठा करेंगे और उसे गोठनों में बेचेंगे और उससे मिलने वाले पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे ताकि यह पैसे सरकार के काम आ सके।सामूहिक इस्तीफा सौंपने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों से विनम्रता पूर्वक ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने बात को नहीं माना संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारियो ने 19 तारीख से हड़ताल पर बैठे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष एवं उनके सहयोगीयों 50 से अधिक लोगों को राज्य शासन के द्वारा नोटिस देकर बर्खास्त किए जाने से आक्रोशित होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है वहीं आज सरकार के नीति से परेशान होकर आज नारायणपुर जिले के सभी 90 से अधिक संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक त्यागपत्र देकर काम को छोड़ दिया है।
जिले के एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने CMHO को सौपा सामूहिक इस्तीफा, गोबर बेचकर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे एनएचएम कर्मी
